मुंबई : बिग बॉस 7 का हिस्सा रही टीवी की फेमस वैम्प काम्या पंजाबी की राजनीति में काफी दिलचस्पी है। इस वजह से वो जल्द पॉलिटिक्स में एंट्री भी करना चाहती हैं। काम्या का कहना है कि वो देश की महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न खत्म करना चाहती हैं।
‘परवरिश’ और ‘बेइंतेहा’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकीं काम्या ने बताया कि मैं राजनीति में आना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि राजनीति करियर का कोई बुरा विकल्प नहीं है। यह सबसे चुनौतीपूर्ण और मेहनती करियर विकल्पों में से एक है, जो न केवल ताकत, बल्कि व्यक्तित्व का भी परीक्षण करता है। उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं के साथ उत्पीड़न खत्म करना चाहती हूं। वह महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हैं।
पिछले दिनों काम्या ने बिग बॉस 11 के घर में मौजूद हिना का मजाक उड़ाया था। हिना का विरोध इंडस्ट्री के कई सेलेब ने किया है। काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा, हिना कहती है कि कोई उनके जैसा बनकर दिखाओ पहले, भाई कौन है, जो उनके जैसा बनना चाहता है? चलो, चलो हाथ उठाओ।’
काम्या को टीवी इंडस्ट्री में निगेटिव रोल निभाने के लिए जाना जाता है। कई सीरियल में उन्होंने वैम्प की भूमिका निभाई है।