नोकिया ने पिछले साल मोबाइल इंडस्ट्री में दमदार वापसी की थी। कंपनी ने फीचर फोन से लेकर स्टार्टिंग, मिड औऱ हाई रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च किए। अब 2018 में एचएमडी ग्लोबल नोकिया 10 लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल अगस्त तक एचएमडी ग्लोबल नोकिया 10 लॉन्च कर सकता है। नोकिया 10 एचएमडी ग्लोबल का फ्लैगशिप फोन कहा जा रहा है जिसे कंपनी लेटेस्ट चिपसेट के साथ पेश करेगी। फ्लैगशिप फीचर्स की बात करें, तो ये भी सामने आ रहा है कि नोकिया 10 को शानदार सिक्योरिटी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पेश किया है। उम्मीद की जा रही है कि नोकिया 10 स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस होगा, जो फोन की सिक्योरिटी औऱ परफॉर्मेंस में मदद करेगा।
बता दें कि नोकिया 10 अकेला ऐसा स्मार्टफोन नहीं होगा जिसमें लेटेस्ट इसके अलावा एक फोटो लीक हुई है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। हाल ही में सामने आई इमेज के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस, एलजी G7 और G7+, एचटीसी U12, HTC U12+, मोटो Z (2019), गैलेक्सी नोट 9, सोनी एक्सपीरिया XZ Pro-A, Xperia XZ 2, गूगल Pixel 3 XL, LG V40, सैमसंग W2019 flip phone, ZTE नुबिया Z18 और शियोमी Mi Mix 3 को भी लेटेस्ट चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।
नोकिया 10 की टक्कर सैमसंग, शाओमी और एलजी कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से हो सकती है। ये फोन एक हाई बजट प्राइस टैग के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल एचएमडी ग्लोबल की तरफ से नोकिया 10 के स्पेक्स, फीचर्स, कीमत या लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
NokiapowerUser नामक वेबसाइट के मुताबिक एचएमडी ग्लोबल इस नोकिया 10 को इस साल अगस्त तक लॉन्च कर सकती है। नोकिया 10 के अलावा एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 और नोकिया 6 के लॉन्च का भी इंतजार है। नोकिया ने बीते साल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में शानदार कमबैक किया। कंपनी बजट स्मार्टफोन नोकिया 2 से लेकर नोकिया 7 तक लॉन्च किया। नोकिया 10 का मुकाबला इस साल वनप्लस 6टी औऱ सैमसंग गैलेक्सी 9एस जैसे स्मार्टफोन से हो सकता है।