ख़बर

जारी हुआ यूजीसी नेट 2017 का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

नई दिल्ली : सीबीएसई को ओर से 5 नवंबर 2017 को  ली गई यूजीसी नेट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स के रिजल्ट चेक करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत होगी।

यूजीसी नेट( यानि National Eligibility Test) का  पेपर 5 नवंबर 2017 को हुआ था जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर और विभिन्न जूनियर रीसर्च फैलोशिप प्रोग्राम्स के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

करीब 84 विषयों के लिए करवाई गई इस परीक्षा का आयोजन 91 शहरों के 1700 परीक्षा केंद्रों पर हुआ। सीबीएसई द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक  करीब 4,09,439 पुरुष, 5,19,557 महिला और 3 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था  और इनमें से 75 फीसदी ने परीक्षा दी।

इस परीक्षा में दिव्यांग छात्रों के पेपर-I और पेपर-II में 25 मिनट्स अतिरिक्त दिए गए थे जबकि पेपर-III के दौरान 50 मिनट्स दिए गए थे। पेपर होने के कुछ दिनों बाद ही सभी विषयों के क्वेश्चन पेपर की आंसर कीज  रिलीज कर दी गई थीं।

यहां देख सकते हैं आप परिणाम

परीक्षा में हिस्सा ले चुके प्रतिभागी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा। वहां मौजूद ‘रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद दूसरे पेज पर आपसे आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी भरना होगा। इसके बाद आपका डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर डालना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको वहीं डेट ऑफ बर्थ देना होगा जो आपके एडमिट कार्ड पर दिया गया हो।

यह सारी जानकारी भरते ही आपके सामने आपका परीक्षा परिणाम खुलकर आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *