पटना : चारा घोटाले में दोषी पाए गए राजद प्रमुख तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज सजा सुनाई जाएगी। लालू यादव सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रांची की सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश होने के लिए निकले। जेल से निकलते ही लालू की गाड़ी के पीछे-पीछे राजद कार्यकर्ता और समर्थक दौड़ते नजर आए।
लालू की सजा के एलान को लेकर आज सुबह से ही पटना में राबड़ी आवास में गहमागहमी है तो वहीं राजनीति भी चरम पर है। जानकारी के मुताबिक, आज चारा घोटाले के सभी दोषी सुबह करीब 11 बजे अदालत में सशरीर पेश होंगे। लालू की गाड़ी के साथ-साथ समर्थकों की गाड़ियां भी साथ चल रही हैं।
सीबीआइ कोर्ट के बाहर कड़ी की गई सुरक्षा, न्यायाधीश भी पहुंचे
सीबीआइ के विशेष कोर्ट में लालू को लाने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है कोतवाली पुलिस के अलावा अन्य जवानों को लगाया गया है पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। आने-जाने वालों की जांच हो रही है और उनसे पूछा जा रहा है कि कोर्ट में उनका क्या काम है?
यहां तक कि सिविल कोर्ट के मुख्य परिसर में आने के लिए बने मुख्य गेट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है जवान लोगों को आने से रोक रहे हैं। तमाम जांच और सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ लगी है सीबीआई के जिस अदालत में लालू को सजा सुनाए जाने के बिंदु पर सुनवाई होनी है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह भी अदालत पहुंच गए हैं।
लालू समेत 16 लोगों को दोषी ठहराया गया है
लालू समेत 16 लोगों को 23 दिसंबर को रांची की सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में दोषी ठहराया था।
पुलिस ने उसी दिन सभी को हिरासत में लेकर रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया था। इस मामले में आज सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में देवघर कोषागार से फर्जी बिल बना कर राशि की निकासी करने का आरोप सभी पर लगाया था।
आपूर्तिकर्ताओं पर सामान की बिना आपूर्ति किए बिल देने और विभाग के अधिकारियों पर बिना जांच किए उसे पास करने का आरोप है। लालू प्रसाद पर गड़बड़ी की जानकारी होने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगाने का आरोप है।