वर्तमान लाइफ स्टाइल और जरूरतों के हिसाब से स्मार्टफोन हर इंसान के लिए जरूरी हो गया है। स्मार्टफोन को आप एक छोटा चलता-फिरता कंप्यूटर कह सकते हैं, जिससे लैपटॉप या कंप्यूटर वाले लगभग सभी काम कर सकते हैं। हालांकि स्मार्टफोन को हर वक्त साथ रखने के जितने फायदे हैं, उससे ज्यादा नुकसान हैं। खैर यहां हम स्मार्टफोनकी बैटरी के बारे में बात कर रहे हैं। आपने अपने आसपास या न्यूज में फोन की बैटरी फटने और यूजर के घायल होने के हादसे पढ़े होंगे। दरअसल आपको बता दें कि कई सस्ते स्मार्टफोन में लोकल बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है।
सस्ते फोन में इस्तेमाल की गई लो क्वालिटी बैटरी के फटने के चांसेज ज्यादा होते हैं। इसके अलावा ओवर चार्ज, गलत चार्जर से फोन चार्ज करने पर भी कई बार स्मार्टफोन की बैटरी ब्लास्ट हो जाती है। यहां हम आपको स्मार्टफोन में आने वाले उन 5 बदलाव के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान रखकर आप स्मार्टफोन में ब्लास्ट के हादसों को टाल सकते हैं।
स्मार्टफोन में ओवर हीट
बता दें सभी स्मार्टफोन इस्तेमाल के दौरान थोड़ी हीट पैदा करते हैं। लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन सामान्य से ज्यादा गर्म हो रहा है या इस्तेमाल न करने पर भी गर्म हो रहा है, तो चांसेज हैं कि फोन फट सकता है।
बैटरी स्वेलिंग
आपने कई स्मार्टफो को देखा होगा कि उनकी बैटरी फूलने लगती है। कई बार फोन के बैक पैनल पर भी ये उभार नजर आने लगता है। ये एक हिंट होता है कि फोन की बैटरी खराब हो चुकी है और इसमें कभी भी ब्लास्ट हो सकता है।
चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल
एक बात का सख्त ध्यान रखें, जब आपका फोन चार्जिंग पर लगा हो तो उसे इस्तेमाल न करें। ऐसे में फोन ओवर हीट करने लगता है और आप हादसे के शिकार हो सकते हैं।