breaking news कारोबार ख़बर देश

SBI का ये लोन हुआ सस्ता, 80 लाख लोगों को होगा फायदा, जानिए

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई ने बेस रेट 8.65 फीसदी से घटाकर 8.95 फीसदी कर दिया है। इस तरह अगर आपने होम लोन लिया हुआ है या होम लोन लेना चाहते हैं तो एसबीआई से आपको बड़ी राहत मिली है, क्योंकि आपके कर्ज की ईएमआई सस्ती हो जाएगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नए साल का तोहफा देते हुए सोमवार (1 जनवरी) से अपने बेस रेट में कटौती की। एसबीआई के इस कदम से तकरीबन 80 लाख लोगों को फायदा होने वाला है। 30 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद अब एसबीआई का बेस रेट 8.65 प्रतिशत हो गया है। यह बाकी बैंकों के मुकाबले सबसे कम है।

किनका होगा फायदा :-

एसबीआई से ज्यादातर लोग होम और एजुकेशन लोन लेते हैं। जिन लोगों ने अप्रैल 2016 से पहले होम लोन लिया होगा उसको इससे फायदा होगा। बेस रेट के साथ-साथ बैंक ने प्राइम लेंडिंग रेट (PLR) को भी उसके पिछले बेंचमार्क 13.70% से 13.40% कर दिया है।

होम लोन प्रोसेसिंग फीस पर चल रही छूट को भी 31 मार्च 2018 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह स्कीम नया होम लोन लेने की चाह रखने वालों और पहले से चल रहे अपने होम लोन को एसबीआई में शिफ्ट करने वालों के लिए है। एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग) पीके गुप्ता ने इस कटौती को नए साल का गिफ्ट बताया है। उनके मुताबिक, लगभग 80 लाख लोगों को इससे फायदा होगा।

बेस रेट क्या होता है :- 

यह वह न्यूनतम दर है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन दे सकते हैं। रिजर्व बैंक यह निगरानी करता है कि कोई भी बेस रेट से कम पर किसी भी कस्टमर को लोन न दे पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *