breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

यहाँ गए 25 नाबालिग हुए लापता, शुरू हुई खोजबीन

नई दिल्ली : सीबीआई ने मानव तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसने दिल्ली-फरीदबाद और पंजाब के बच्चों को रग्बी खिलाने की आड़ में फर्जी दस्तावेजों से पेरिस ले जाकर छोड़ दिया। पेरिस में सभी बच्चों को एक गुरुद्वारे में छोड़ दिया गया और यहां उन्होंने एक सप्ताह की रग्बी कैम्प में प्रशिक्षण भी लिया। जो लोग उन्हें पेरिस लेकर आए थे एक दिन वह सभी उनके दस्तावेजों सहित गायब हो गए थे। पेरिस पुलिस ने इस मामले की जानकारी इंटरपोल को दी और उसके माध्यम से सीबीआई को यह सूचना मिली। इस सिलसिले में दिल्ली के दो तथा फरीदाबाद के एक एजेंट के यहां शुक्रवार को छापेमारी की गई और इलेक्ट्रोनिक दस्तावेज बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि एजेंटों ने करीब 7 करोड़ से अधिक रकम बच्चों के परिजनों से ली थी। अभी तक की तफ्तीश के दौरान पता चला है कि 23 बच्चों में से अधिकांश बच्चे पंजाब कपूरथला के रहने वाले हैं। बताया गया कि ललित डेविड डीन पहले भी फर्जी दस्तावेजों के जरिए बच्चों को विदेश भेज चुका है। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में पेरिस पुलिस ने एक बच्चे को बिना पासपोर्ट और वीजा के घूमते हुए पकड़ा था। उससे पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उसके साथ 24 बच्चे और आए थे जिनकी उम्र 13 से लेकर 18 वर्ष के बीच है।

सूत्रों का कहना है कि कुछ बच्चों के परिजनों से कहा था कि वह उन्हें अमेरिका भेजेगा, लेकिन बाद में उसने बताया कि सभी बच्चे पेरिस गए हैं। हैरानी की बात यह है कि पेरिस पहुंचने के बाद सभी बच्चों के वापसी टिकट रद्द कर दिए गए थे। सीबीआई का कहना है कि जानकारी मिलने पर पहले प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज किया गया और 28 दिसम्बर 2017 को मानव तस्करी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।

संदेह होने पर भागे बच्चे : सूत्रों का कहना है कि जब एजेंटों ने बच्चों को गुरुद्धारे में रखा तो उनमें से दो बच्चों को संदेह हो गया और वह वहां से खिसक गए थे। इनमें से एक बच्चे को पेरिस पुलिस ने पकड़ा था और पूछताछ में उसके पास ना तो पासपोर्ट था और ना ही कोई अन्य दस्तावेज था। जबकि एक अन्य बच्चे ने किसी फ्रांस नागरिक के माध्यम से अपने परिजनों से संपर्क किया था। जब्त किये गए लैपटॉप की जांच की जा रही है। लैपटॉप की मदद से कई रहस्यों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पता चला है कि इस गिरोह ने बच्चों को एक फरवरी 2016 को पेरिस भेजा था। सीबीआई जांच अधिकारी दिल्ली में रग्बी खेल से जुड़े कुछ लोगों से संपर्क कर दिल्ली के दोनों एजेंटों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *