तकनीक

आ गया दुनिया का सबसे छोटा और पतला स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली : क्या आपने कभी दुनिया का सबसे छोटा फोन देखा है? यह फोन महज़ आपके अंगूठे के  बराबर है। इसे आप अपनी मुट्ठी में छिपा सकते हैं। हो गए न हैरान। इतना ही नहीं, यह फोन छोटा होने के साथ ही बेहद क्यूट है। आपकी ज़ेब में जो एक या दो रुपये के सिक्के पड़े रहते हैं, यह उससे भी पतला है।

आपकी मुट्ठी में समा जायेगा यह फोन
गैजेट लवर्स के लिए यह फोन किसी चमत्कारिक तोहफे से कम नहीं है। पहली बार देखने में आप एकदम भरोसा नहीं कर पायेंगे कि इतना छोटा भी फोन हो सकता है, जिसे आसानी से अपनी मुट्ठी में छिपाया जा सकता है।

आप जब चाहें इस फोन की सिम बदल सकते हैं। यह किसी भी नेटवर्क पर काम करेगा। इसके फंक्शन दूसरे फोन की ही तरह हैं। इससे आप बात कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं। चलिये ज्यादा इंतजार न कराकर आपको बताते हैं कौन-सा है यह फोन।

2 जी नेटवर्क सपोर्ट करता है यह फोन
यह फोन 2जी नेटवर्क पर चलता है. यह एक तरह का टॉक एंड टेक्स्ट मोबाइल फोन है। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं दी गई है।

तीन दिन तक चलती है इसकी बैटरी
इस स्मार्टफोन का नाम जैनको टिनी टी1 है। इसकी बैटरी बेहद दमदार है, जो तीन दिन का स्टैबाई टाइम और 180 मिनट का टॉक टाइम देती है। इस स्मार्टफोन में दूसरे स्मार्टफोन की तरह नैनो सिम लगती है।

फीचर्स
जैनको टिनी टी1 स्मार्टफोन में आप 300 लोगों का नंबर सेव कर सकते हैं। इसमें 50 से ज्यादा मैसेज स्टोर कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 32जीबी रैम और 32 जीबी रोम दी गई है। इसके अलावा माइक्रो USB चार्जर भी दिया गया है।

महज 2 इंच का है ये स्मार्टफोन
यह स्मार्टफोन महज 1.82 इंच का है। इसका वेट 13 ग्राम और लंबाई 21 एमएम है। इसमें फुली फंक्सनल किबोर्ड और स्पीकर दिया गया है।

किसने बनाया है ये मोबाइल फोन
इस सबसे छोटे फोन को Zanco कंपनी ने बनाया है। इस कंपनी की स्थापना 2007 में दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल फोन पर काम करने के लिए हुई थी। आखिर में कंपनी ने दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन उतार ही दिया। यह कंपनी जिनी मोबाइल्स लिमिटेड की पेरेंट कंपनी है। जेनको ब्रांड दक्षिणी एशिया, अफ्रीका, ब्रिटेन, दक्षिण अमेरिका और यूरोप में जाना पहचाना ब्रांड है।

इस कंपनी ने ना केवल दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन बनाया है, बल्कि इससे पहले ये बड़े बटन वाला फोन, फुली फीचर फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट आदि भी मार्केट में उतार चुकी है।

कितनी है इस फोन की कीमत
इस मोबाइल फोन की कीमत 30 यूरो यानी करीब 2,280 रुपये है। कंपनी इस फोन को दुनिया के तमाम देशों में शिप करेगी। इस फोन की शिपिंग मई 2018 से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *