कारोबार तकनीक

वोडाफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर, नए साल में मिलेगी यह खास सेवा, नहीं लगेगा कोई पैसा

नई दिल्ली : देश की प्रमुख टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन इंडिया अगले साल जनवरी से देशभर में वॉयस ओवर एलटीई (वोल्ट) 4जी सेवाएं शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने यह घोषणा की है। इस सेवा का फायदा वोडाफोन के 4जी यूजर्स को होगा।

वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी सुनील सूद ने एक बयान में कहा, ‘वॉयस ओवर एलटीई (वोल्ट) यूजर्स के एचडी कॉलिंग के अनुभव को बेहतर करेगी और ग्राहकों को नई संभावनाएं भी प्रदान करेगी। भविष्य में तकनीक के क्षेत्र में होने वाले विकास के मद्देनजर डाटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए वोडाफोन वोल्ट एक अहम कदम है।’

पहले चरण में वोडाफोन वोल्ट सेवाएं मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और कोलकता में मुहैया कराई जाएंगी। इसके बाद धीरे-धीरे इसका देशभर में विस्तार किया जाएगा। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो पहली कंपनी थी जिसने वोल्ट सेवाएं शुरू की थी। एयरटेल ने वर्ष 2017 की दूसरी छमाही से वोल्ट सेवाएं शुरू की थी। वहीं, आइडिया सेल्युलर ने घोषणा की है कि वह वर्ष 2018 से वोल्ट सेवाओं की शुरुआत करेगा।

आपको बता दें कि 4जी वोल्ट तकनीक पर आधारित फोन कॉल की कीमत पुराने नेटवर्क के जरिए की जाने वाली फोन कॉल (जैसे 2जी और 3जी) की तुलना में बेदह कम होती है। बयान में यह भी कहा गया है कि वोडाफोन के 4जी ग्राहकों वोल्ट सेवाएं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए ग्राहकों के पास सिर्फ एक वोडाफोन वोल्ट को सपोर्ट करने वाला हैंडसेट और एक 4जी सिम होना चाहिए।

यह है VoLTE –

VoLTE एक फीचर है जो कॉलिंग को और बेहतर बनाता है। 2G और 3G को जहां वॉयस कॉलिंग के आधार पर लाया गया था वहीं, 4G डाटा पर आधारित नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है। यह कॉल को डाटा फॉर्मेट में उपलब्ध कराता है। आज के परिप्रेक्ष्य में जियो के बाद 4G सर्विस सस्ती डाटा दरों पर कॉलिंग की सुविधा देती है। खबरों के मुताबिक, टेलिकॉम कंपनियां सस्ती दरों पर VoLTE सर्विस को शुरू करेगी।

VoLTE सेवा का ऐसे उठा सकते हैं फायदा –

VoLTE के सभी फायदे उठाने के लिए दो चीजों का होना अनिवार्य है। पहला, उपभोक्ताओं को VoLTE सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की जरुरत होगी। इसी के साथ उपभोक्ता जिस नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हों, उस पर भी यह सेवा मौजूद हो। इस सेवा का पूरा फायदा तभी उठाया जा सकेगा जब इस नेटवर्क सभी जगह आसानी से उपलब्ध हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *