ख़बर दुनिया

OMG: क्रिसमस पर लगाई लाईट, आया इतना करोड़ का बिजली बिल की उड़ गए होश

वॉशिंगटन : अमेरिका के पेनसिलवानिया में एक महिला को बिजली वितरण विभाग ने दिसंबर महीने में 284 अरब डॉलर यानि करीब 28 हजार करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल भेजकर होश उड़ा दिए। मेरी होरोमैंस्की ने पिछले महीने के अपने बिजली बिल को ऑनलाइन चेक किया तो पाया कि पावर कंपनी का उसके ऊपर 284 अरब डॉलर बकाया है। जाहिर सी बात है कि बिल की यह राशि गलत थी। उन्होंने एरी टाइम्स न्यूज को मंगलवार को बताया, हमने क्रिसमस लाइट लगाई थी और इस बात से हैरान थी कि क्या हमने उसे कुछ गलत तो नहीं लगा दिया। मेरी तो आंखे फटकर बाहर आ गई थीं”।

बिजली प्रदाता पेनेलेक ने बाद में बताया कि बिल की सही राशि महज 284.46 डॉलर है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को नहीं मालूम कि चूक कैसे हो गई। बिजली बिल को लेकर सिर्फ अमेरिका में ही नहीं भारत में भी बहुत अंचभा करने वाले मामले आए हैं, जिसमे बिल देखने के बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए।

अगस्त के महिने में झारखंड में कुछ इस तरह का मामला आया था जिसमे बिजली विभाग की एक गलती ने राज्य सरकार की खूब हंसी करवा दी है। राज्य के बिजली विभाग ने जमशेदपुर में एक शख्स के घर बिजली बिल 38.39 अरब से ज्यादा थमा दिया। टाटा स्टील से रिटायर केके गुहा के बिल देखकर होश उड़ गए।

आपको बता दें कि बिजली विभाग द्वारा बिलिंग कर रही एजेंसी क्वास कार्प लिमिटेड ने ये बिल इनके घर भेजा। गुहा ने बताया कि वे मजदूरी कर किसी तरह परिवार चलाते हैं, उनका तीन रूम का घर है, जिसमें तीन पंखा, एक कूलर, तीन बल्ब व टीवी चलता है। उनका अभी तक का बिजली बिल अपडेट है। पिछले महीना ही उन्होंने 1200 रुपये बिजली बिल जमा किया है। इसके अलावा मीटर भी ठीक है। जाहिर सी बात है, बिजली बिल की इतनी बड़ी रकम तो किसी बड़ी कंपनी का भी नहीं आता है। फिर तीन कमरे के उनके घर में भला बिजली की इतनी खपत कैसे हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *