मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैंस के लिए तोहफा है। इस मौके पर एक जबरदस्त घोषणा की गई है। सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ के लिए अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार ने हाथ मिलाया है।
इस फिल्म की सबसे खास बात है कि सलमान खान और निर्देशक अली अब्बास जफर तीसरी बार साथ आएंगे। इससे पहले दोनों ने मिलकर ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी ब्लॉकबस्टर दी हैं। यह फिल्म 2019 के ईद पर रिलीज होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि निर्माता भूषण कुमार और अतुल अग्निहोत्री फिल्म ‘भारत’ को प्रोड्यूस करेंगे।
फिलहाल सलमान के अपोजिट किसी हीरोइन का नाम तय नहीं है लेकिन जिस तरह से दर्शक सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी पसंद कर रहे हैं माना जा रहा है इस फिल्म के लिए भी कैटरीना को अप्रोच किया जाएगा। ‘भारत’ की शूटिंग अप्रैल 2018 से शुरु कर दी जाएगी।
बता दें कि यह 2014 में आई कोरियन फिल्म ‘Ode To My Father’ की ऑफिशियल रीमेक होगी। फिल्म में एक आदमी की कहानी है जिसके जरीए 1947 से लेकर 2002 तक का भारत दिखाया जाएगा। प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने कहा, ‘यह एक देश के साथ-साथ एक इंसान के सफर की कहानी है। मैंने फिल्म के राइट्स भी खरीद ली है।’ अतुल अग्निहोत्री ने कहा, ‘मैं सलमान खान को ही फिल्म के किरदार में फिट देख सकता हूं। सलमान के साथ फिल्म बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है क्योंकि लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती है।’
अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि, फिल्म की शूटिंग अबु धाबी, स्पेन, दिल्ली और पंजाब में की जाएगी। फिल्म की शूटिंग 2018 अप्रैल से शुरु हो जाएगी। अगले तीन महीनों में फिल्म की कास्टिंग पूरी हो जाएगी।