सेक्स & रिलेशनशिप

कंडोम के बिना भी कैसे करें सेफ सेक्स

कंडोम ना केवल अनचाहे गर्भ से आपको और आपकी पार्टनर को बचाता है मगर यौन संचारित रोग या संक्रमण से बचने के लिए कंडोम से अच्छा कोई उपाय नहीं है। आइये जाने इन तरीकों बिना कंडोम का इस्तेमाल किये बिना आप कैसे सेफ सेक्स कर सकते हो। सेफ सेक्स का मतलब है प्रेगनेंसी और बीमारी , दोनों के खतरे से सुरक्षित रहना।

सेक्स के दौरान सामान्य तौर पर पुरुषों को कंडोम पहनना पसंद नहीं और चाहते है कि उनकी महिला पार्टनर गर्भनिरोधक गोलियां ले। गर्भनिरोधक गोलियां ज़्यादा लेने पर बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं से महिलाओं को जूझना पड़ता है और अगर नहीं लेती हैं तो प्रेगनेंसी के डर से तनावग्रस्त रहती हैं। महिलाओं और पुरुषों की इन जरूरतों को समझते हुए हम आपके लिए लाए हैं कंडोम बिना सेफ सेक्स करने के ये बेस्ट तरीके। इन तरीकों से आप कंडोम के बिना सेक्स का आनंद ले भी पाएंगे और प्रेगनेंसी के डर से भी दूर रहेंगे। ये टिप्स उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद हैं जिन्हें कंडोम से एलर्जी है या जो लोग कंडोम का यूज करना पसंद नहीं करते।

ओरल सेक्स

https://www.avert.org/sites/default/files/styles/article_scale_style_780/public/Oral%20sex.jpg?itok=Qy7AEgAz&timestamp=1496768074
सेक्स के सारे तरीकों में ओरल सेक्स से बेहतर कुछ भी नहीं। रिसर्च में तो ये बात भी सामने आई है कि पुरुषो को वैजिनल सेक्स तुलना में ओरल सेक्स को ज्यादा एन्जॉय करते हैं। ओरल सेक्‍स को बिना कंडोम के किया जा सकता है। साथ ही इसके दो सबसे अधिक फायदे हैं कि इसमे प्रेग्नेंसी का खतरा बिलकुल नहीं होता और बीमारी या संक्रमण का खतरना वैजिनल सेक्स की तुलना में कम होता है। ओरल सेक्स के द्वारा पुरुष या महिला जल्दी ओर्गास्म को भी पाते है।

पुल आउट मेथड

https://media.indiatimes.in/media/content/2017/Jul/fb_card_1_zadovoljna_dnevnik_hr_1499264337_725x725.jpg
इस तरीके में आपको बिना कंडोम के सेक्स करनी होती है और आप जब अपने चरम पर होते है और आप डिस्चार्ज अपनी महिला पार्टनर के योनि के अंदर नहीं करके अपने लिंग को योनि से बाहर निकल कर बाहर करना होता है।

ऐनल सेक्स

http://www.mystoryfeed.com/wp-content/uploads/2015/11/Doggy-Sex-Position-Best-Sex-Positions-for-first-time-sex.jpg
ऐनल सेक्स में पुरुष अपनी पार्टनर की योनि को पेनिट्रेट करने की जगह उनके ऐनल को पेनिट्रेट करते है और इसमें वैजिनल सेक्स की तुलना में बहुत दर्द होता है । ऐनल सेक्स पुरुषों को बहुत पसंद है क्योंकि इसमें कंडोम का इस्तेमाल की जरुरत नहीं होती और आराम से ऐनल के अंदर स्पर्म भी डिस्चार्ज कर सकते है और महिलाओं को प्रेगनेंसी का डर नहीं होता। ऐसे में अगर आपको या आपके पार्टनर को ऐनल सेक्स का क्रेज है तो आप इसे बेझिझक एन्जॉय कर सकते हैं।

हैंड सेक्स

http://i.dailymail.co.uk/i/pix/2016/05/20/22/34703AA400000578-3601672-image-a-116_1463780741278.jpg
सेक्स के लिए जरुरी नहीं है कि आप अपनी पार्टनर पेनिट्रेट ही करें। आप अपने पार्टनर के योनि में अपनी एक ऊँगली से फिंगरिंग करके भी उन्हें उत्तेचित कर सकते है और उन्हें ओर्गास्म पर पंहुचा सकते है और ठीक उसी तरह आपकी पार्टनर आपको हस्तमैथुन करके पूरी तरह से संतुष्ट कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *