तकनीक

एडवर्ड स्नोडेन ने जारी की हेवन्स ऐप, स्मार्टफोन बन जाएगा सिक्युरिटी सिस्टम

टेक डेस्क। विकिलिक्स के संस्थापक एडवर्ड स्नोडेन ने एक नई ऐप लॉन्च की है जो आपके स्मार्टफोन को एक सिक्युरिटी सिस्टम में बदल देगी। यह ऐप आपके फोन में होने वाली जासूसी को भी रोकेगी जिससे स्मार्टफोन के यूजर को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।

हेवन्स नाम की यह ऐप आपके एंड्रायड फोन को ऑल इन वन एंटी स्पाय सिस्टम के रूप में कन्वर्ट कर देगी। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में स्नोडेन ने कहा था कि सोचिए आपके पास एक गार्ड डॉग है जिसे आप अपने साथ किसी भी होटल रूम में ले जाए और वहां छोड़ दे जब आप वहां ना हों, वास्तव में वह बहुत स्मार्ट हो और वहां होने वाली हर घटना को रिकॉर्ड कर ले।

महत्वपूर्ण रूप से आइडिया यह है कि आप कुछ पुराना एंड्रायड फोन उपयोग कर रहे हैं जिसका आपके पास कोई उपयोग नहीं है। आप हेवन्स ऐप इंस्टाल करें और इसे ऐसी जगह रख दें जहां आप कुछ मॉनिटर करना चाहते हों। इसके बाद आपके रूप में जो भी आता है तो फोन इस तरह प्रोग्राम होता है कि वो अपने आप रिकॉर्डिंग शुरू देगा और तस्वीरें लेने लगेगा।

इसके बाद आप यह सारी पर्सनल रिकॉर्डिंग अपने फोन पर भेज सकते हैं। खबरों के अनुसार हेवन्स इनक्रिप्टेड सर्विस जैसे सिग्नल और टोर का उपयोग करता है जो यूजर को उस चीज पर कंट्रोल दे देता है जो भी कम्यूनिकेट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *