तकनीक

भारत में 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलते हैं ये स्मार्टफ़ोन

अब स्मार्टफ़ोन हमारी जिंदगी का एक खास हिस्सा बन गया है. यह हमारे साथ ज्यादातर समय रहता है. अब हम अपने कई काम स्मार्टफ़ोन के जरिये ही कर लेते हैं और हम अपने स्मार्टफ़ोन को एक स्टोरेज डिवाइस की तरह भी इस्तेमाल करते हैं. हम इसमें बहुत सी तस्वीरें, एप्स और डाटा सेव रखते हैं. ऐसे में हमारे फ़ोन में हमको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्टफ़ोन खोज रहे हैं तो हम यहाँ आपको ऐसे कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं.

OnePlus 5T

इस फ़ोन में यूजर को 8GB रैम के साथ ही 128GB की स्टोरेज मिलती है. साथ ही यह 16MP के डुअल रियर कैमरे और 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है.

https://cdn.vox-cdn.com/uploads/chorus_asset/file/9690035/akrales_171115_2123_0085.jpg

Honor 8 Pro

इसमें यूजर को 128GB की स्टोरेज मिलती है. साथ ही यह 6GB की रैम से भी लैस है. यह 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है.

https://fscl01.fonpit.de/userfiles/6727621/image/2017/honor-8-pro/AndroidPIT-honor-8-pro-0838.jpg

LG V30 Plus

इसमें भी 128GB की स्टोरेज मिलती है. साथ ही यह 4GB की रैम से लैस है. इसमें 3300mAh की बैटरी भी मौजूद है.यह 16MP के डुअल रियर कैमरे और 5MP फ्रंट कैमरे से लैस है.

https://i.ytimg.com/vi/4-VQV48ZVzM/maxresdefault.jpg

OnePlus 5

यह 128GB की स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 8GB की रैम भी मिलती है. यह 16MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है. यह 3300mAh की बैटरी से भी लैस है.

http://cdn.mos.cms.futurecdn.net/Te3fc7ei5YfoCdRB92k6gb-1200-80.jpg

Infinix Zero 5 Pro

इसमें 128GB की स्टोरेज के साथ कंपनी ने 6GB की रैम दी है. यह 4350mAh की बैटरी से लैस है. यह 12MP डुअल रियर और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है.

http://naijaknowhow.com.ng/wp-content/uploads/2017/06/Infinix-Zero-5-Colour-Variants.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *