ख़बर दुनिया

इस देश में है ‘गुलाबी झील’, रोजाना देखने आते हैं हजारों लोग

कैनबरा : दुनिया में इतनी दिलचस्प जगह हैं, जहां घूमने के लिए शायद पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाए। आज हम आपको ऐसी ही दिलचस्प चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। ऑस्ट्रेलिया में एक झील है, जिसका पानी गुलाबी है। इस वजह से इसे ‘पिंक लेक’ कहा जाता है।

हिलर या सलाइन लेक के नाम से जानी जाने वाली इस झील को दुनिया की सबसे छोटी झील माना जाता है। ज्यादा नमक, बैक्टीरिया और एल्गी होने के बावजूद भी इसका पानी बिल्कुल सुरक्षित है। इस झील में डुबकी लगाने और तैराकी करने के लिए टूरिस्टों की भाड़ लगी रहती है।

गुलाबी रंग की इस छोटी-सी झील को लोग देखने के लिए हजारों की तादाद में आते हैं। दरअसल, इस झील में नमक, बैक्टीरिया और एल्गी होने के कारण इस पर सूरज की किरणें पड़ने पर इसके पानी का रंग गुलाबी हो जाता है।

बाकी झीलों के मुकाबले यह झील काफी छोटी है और इसका झेत्रफल केवल 600 मीटर है। झील चारों तरफ से पेपरबार्क और यूकेलिप्टस पेड़ों से घिरी हुई है, लेकिन लोग यहां इसके गुलाबी रंग को देखने पहुंचते हैं।

इस लेक के गुलाबी रंग के पीछे वजह है एल्गी और बैक्टीरिया, हालांकि एल्गी और बैक्टीरिया होने के बावजूद ये मानव व अन्य जीवों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता। डेड सी की ही तरह हिलर लेक में भी नमक की मात्रा काफी ज्यादा है। इसलिए यह एक सलाइन लेक है। ज्यादा नमक होने बावजूद यह झील तैराकी के लिए एकदम सुरक्षित है।

छोटी होने की वजह से एक साथ में कई लोग यहां बोटिंग नहीं कर सकते, इसलिए कुछ खुशनसीब लोगों को ही यहां बोटिंग का मौका मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *