न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित कर अमेरिका से यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले को वापस लेने को कहा है। तुर्की और यमन की ओर से पेश इस प्रस्ताव का भारत समेत 128 देशों ने समर्थन किया। जबकि अमेरिका और इजरायल समेत सिर्फ नौ देशों ने ही प्रस्ताव के विरोध में वोट दिया। 35 देशों ने प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित कर अमेरिका को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल अमेरिका से यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले को वापस लेने को कहा है। भारत सहित 128 देशों ने तुर्की और यमन की ओर से पेश इस प्रस्ताव का समर्थन किया। अमेरिका और इजरायल समेत सिर्फ नौ देशों ने ही प्रस्ताव के विरोध में वोट दिया।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यरुशलम को इजराइल की राजधानी घोषित किया था, जिसके बाद से दुनियाभर में उनके फैसले की काफी आलोचना हो रही थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा में सदस्य देशों ने अमेरिका के फैसले के खिलाफ वोट डाले। वोटिंग के बाद अमेरिकी अंबेसडर निक्की हेली ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र इसे हमेशा याद रखेगा। हमें यूएन में दुनिया का सबसे बड़ा योगदान देने के लिए बुलाया जाता है। हम इसे याद रखेंगे कि कुछ देशों ने अपने फायदे के लिए हमारे प्रभाव का प्रयोग किया है।”
वोटिंग से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने वाले देशों को अनुदान में कटौती की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद भी 128 देशों ने अमेरिका के खिलाफ वोटिंग की। अब अमेरिका को अपना फैसला वापस लेना होगा।