मुंबई : महाराष्ट्र के टाइगर कहे जाने वाले शिव सेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। टीजर की शुरुआत काफी इमोशनल है। फिल्म में बाला साहब ठाकरे के किरदार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाते नजर आने वाले हैं। इस टीजर में उनका लुक भी दिखाया गया है।
बाला साहब ठाकरे की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। वो एक दम बदले नजर आ रहे हैं। खैर ये कोई नई बात नहीं है नवाजुद्दीन फिल्मों में रोल को साथ इंसाफ करने के लिए ही जाने जाते हैं इसलिए उन्होंने इस फिल्म में भी अपने लुक पर काफी मेहनत की है।
बॉलीवुड के बेस्ट 5 एक्टर्स में नवाज का नाम शुमार है। नवाजुद्दीन ने थिएटर में काम किया और उन्हें पता है कि किसी भी किरदार को खुद में कैसे उतारा जाता है। इस फिल्म की कहानी खुद शिव सेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने लिखी है।
वहीं, जब संजय राउत से पूछा गया कि फिल्म में किसी मराठी एक्टर को न लेकर एक मुस्लिम अभिनेता को कास्ट किया गया है, इस पर राउत ने कहा कि शिवसेना या बाला साहब कभी भी मुस्लमानों के खिलाफ नहीं रहे, हम केवल उनका विरोध करते हैं जो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। वैसे भी नवाजुद्दीन को ये रोल उनके टैलेंट के लिए दिया गया है न कि उनके धर्म के आधार पर।