breaking news दुनिया

यहाँ हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, हाइवे पर गिरी ट्रेन

वॉशिंगटन : अमरीका के वॉशिंगटन राज्य में सोमवार सुबह एक ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर हाइवे पर गिर गए। हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और तक़रीबन 100 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि कई घायलों की हालत गंभीर है।

हादसा सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर टकोमा के पास हुआ जब सीएटल से पोर्टलैंड जाने वाली 501 नंबर की एमट्रैक ट्रेन के ज़्यादातर डिब्बे पटरी से उतरकर नीचे आई-5 हाइवे पर गिर गए। उस वक़्त हाइवे के उस हिस्से में दो लॉरी ट्रक समेत सात वाहन चल रहे थे जो ट्रेन की चपेट में आ गए। हालांकि उनमें मौजूद लोगों के बारे में अभी कोई ख़बर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के सारे डिब्बों की तलाशी ले ली गई है लेकिन उन्होंने मृतकों की संख्या में इज़ाफ़ा होने की संभावना से इंकार नहीं किया।

यह एमट्रैक की इस ट्रैक पर चलने वाली पहली पैसेंजर ट्रेन थी। इससे पहले तक यह रूट मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल होता था। पीयर्स काउंटी के शेरिफ़ विभाग के मुताबिक़, हादसे की वजह से कई कारें हाइवे पर फंस गई हैं। एक रेल यात्री क्रिस कार्न्स ने कहा कि वह जिस डिब्बे में सवार थे, वह एक किनारे से नीचे लटक गया था। उन्होंने कहा, “हम कारों को पिचकते और टूटकर अलग होते देख सकते थे। छत से पानी भी आ गया था। बाहर निकलने के लिए हमने आपातकालीन खिड़की को तोड़ा।”

ऐमट्रैक का कहना है कि ट्रेन में तकरीबन 77 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे। दुर्घटना से पहले यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। नैशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड घटना की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *