नई दिल्ली : गूगल मैंप एक नए तरह का फीचर लेकर आ रहा है जो अक्सर यात्रा करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होगा। यह उनके लिए भी अच्छा अपडेट है जो किसी नई जगह पर जा रहे हैं। इस फीचर की खासियत यह है कि यह आपको आपकी मंजिल आते ही मैसेज भेजेगा, फिर चाहे आप ट्रेन में हों या बस में।
एक रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो अक्सर भीड़-भाड़ या किसी अन्य कारण से अपना स्टेशन देखना भूल जाते हैं और आगे निकल जाते हैं। गूगल वैसे तो आपको पूरे रास्ते हर मोड़ की जानकारी देता है लेकिन अब यह नया फीचर आपको आपकी मंजिल आने पर भी पुश नोटिफिकेशन भेजकर अलर्ट करेगा।
इस फीचर से उन एंड्रायड फोन यूजर्स को फायदा होगा जो ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं। इसके लिए आपको गूगल मैंप में उस जगह का नाम डालना होगा जहां आप जाना चाहते हैं और उसके बाद मैप आपको रास्ता बताने के साथ ही मंजिल पहुंचने पर मैसेज भेजकर अलर्ट करेगा।