मुंबई : मॉडल अर्शी खान को जल्दी ही ‘बिग बॉस’ के घर से अरेस्ट किया जा सकता है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, जालंधर कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वे ‘बिग बॉस’ के घर में जाएं और अर्शी को गिरफ्तार करें। कोर्ट ने यह आदेश जालंधर के एक वकील द्वारा अर्शी पर किए गए केस के संदर्भ में दिया है।
कुछ सालों पहले अर्शी ने अपनी सेमी-न्यूड बॉडी पर तिरंगा बनवाया था। इसी तरह उन्होंने पाकिस्तान के झंडे को भी शरीर पर चिपकाए देखा गया था। इसके बाद जालंधर के एक वकील ने उनके खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज कराया था। यह केस अब भी ओपन है। बीते सोमवार इस मामले में जालंधर कोर्ट की ओर से अर्शी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तीसरा मौका है, जब अर्शी कोर्ट में ट्रायल के लिए मौजूद नहीं रहीं। वहीं, उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट दूसरी बार जारी किया गया है। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि अर्शी खान के पब्लिसिस्ट फ्लिन रेमेड़ोस ने इस मामले में कोर्ट से 15 जनवरी 2018 तक के लिए कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया है।
एक पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा, “सोमवार को जालंधर मजिस्ट्रेट कोर्ट से अर्शी खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। मुझे फीवर था, इस वजह से मैं कोर्ट में मौजूद नहीं रह सका। अर्शी खान ‘बिग बॉस’ के घर में है। अर्शी एक अक्टूबर से ‘बिग बॉस’ में है और इन तीन महीनों में कोर्ट तीन बार मामले की सुनवाई कर चुका है।”
फ्लिन ने यह बात भी साफ की कि अरेस्ट वारंट कैंसल नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस 15 जनवरी के बाद ही एक्शन भी ले सकती है। यानी 15 जनवरी तक अगर ‘बिग बॉस’ का फिनाले नहीं होता है या अर्शी खान इविक्ट नहीं होती हैं तो उन्हें घर के अंदर से ही अरेस्ट किया जा सकता है। अगर इस बीच अर्शी कोर्ट में हाजिर हो जाती हैं तो उन पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार हट सकती है।