नई दिल्ली: राजधानी के खान मार्केट इलाके में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे बम रखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर लोकल पुलिस, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, फायर, आपदा प्रबंधन विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारी पहुंच गये। इसके बाद खान मार्केट के चप्पे-चप्पे की तलाशी गई।
एहतियातन इलाके मे लोगो के आने पर रोक लगा दी गई। सुरक्षाकर्मी करीब दो घंटे तक सर्च औपरेशन में जुटे रहे, जांच अभी भी जारी है। इलाके के डीसीपी बी के सिह का कहना है कि पूरे मार्केट की तलाशी ली जा रही है। मार्केट मे खड़े तमाम वाहनो को केन की मदद से हटाकर जांच की जा रही है।
दिल्ली के मादीपुर इलाके में दीपक नाम के एक शख्स को अमेरिका के एक नंबर से वॉट्सएप पर धमकी मिली है कि आज शाम 4 बजे दिल्ली के खान मार्किट में बम ब्लास्ट होगा। इसके बाद से इस खान मार्केट में सघन तलाशी अभियान शुरू हो गया और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।
जैसे ही दीपक ने यह जानकारी दी दिल्ली पुलिस सुबह 7 बजे से ही खान मार्केट पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक इलाके से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस शाम तक वहां सर्च ऑपेरशन चलाएगी। मौके पर दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड और खोजी कुत्ते मौजूद हैं।
हालांकि अबतक की जांच के आधार पर यह मामला झूठा ही लग रहा है। दरअसल इसके पहले भी कई बार ऐसी सूचना इलाके की पुलिस को मिलती रही है। लेकिन डीसीपी का कहना है कि हम पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रहे है।