पटना : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सरकार के अभियान के मद्देनजर फ्रीडम मिस बिहार 2017 का ऑडिशन पटना के एक होटल में किया गया। रीमिक्स के धुन पर कैटवॉक करते मॉडलों का जलवा देखते बन रहा था। इस ऑडिशन में बिहार की 300 बेटियां अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। फ्रीडम मिस बिहार 2017 ब्यूटी पीजेंट के पहले दिन के ऑडिशन में बिहार के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जहां रेड कारपेट पर बिहार की बेटियों का जलवा देखने को मिला। ओसिएशन विजन द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान’ के तहत आयोजित फ्रीडम मिस बिहार 2017 के ऑडिशन में 115 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया और ज्यूरी मेंबर के सामने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
ओसिएशन विजन के डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा ने बताया कि इस बार फ्रीडम मिस बिहार 2017 में राज्य भर से 2000 से अधिक लड़कियों ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें स्क्रूटनी के बाद तकरीबन 600 प्रतिभागियों को ज्यूरी टीम ने सेलेक्ट किया था, जिनमें से 300 कंटेस्टेंट ऑडिशन में शामिल हो रही हैं। फ्रीडम मिस बिहार का यह 11वां सीजन है, जहां बिहार की बेटियां अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रही हैं, और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है।
ऑडिशन के दूसरे दिन बाकी 185 कंटेस्टेंट शामिल होंगी। मिस बिहार 2017 का फिनाले दिसंबर के अंतिम सप्ताह में संभावित है। जिसमें, मिस इंडिया, मिस बिहार 2015 के अलावा बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरे शिरकत करेंगे। इसमें से कई चेहरे मिस बिहार 2017 के फिनाले के ज्यूरी टीम में भी शामिल होंगे।