अहमदाबाद : गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में उत्तर गुजरात की 53 और मध्य गुजरात की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। अंतिम चरण में 851 उम्मीदवार मैदान में है जिनकी किस्मत का फैसला 2.22 करोड़ मतदाता करेंगे। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल और कांग्रेस के टिकट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे युवा ओबीसी नेता अल्पेश के भाग्य का फैसला भी होना है। अंतिम चरण के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद की घटोलदिया सीट पर जाकर अपना वोट डाला। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मतदान का इस्तेमाल किया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, शंकर सिंह वाघेला और अरूण जेटली ने भी अपना वोट डाल दिया है। पीएम मोदी करीब 12 बजे गांधीनगर में अपना वोट डालेंगे।
जिन 93 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, पिछले चुनाव में बीजेपी ने इन 93 सीटों में 53 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं कांग्रेस के पास 38 सीटें हैं। इनमें अहमदाबाद और वड़ोदरा की 31 सीटों में से 26 बीजेपी के खाते में गई थी, जिससे साफ है कि ये 2 जिले बीजेपी का गढ़ है और इन्हीं जिलों पर सभी की नजरें होंगी कि आखिर बीजेपी अपना गढ़ बचा पाती है या नहीं।
आज के मतदान में कई बड़े चेहरों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। कई सीटों पर काफी दिलचस्प मुक़ाबले की उम्मीद है। मेहसाणा से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का मुकाबला कांग्रेस के जीवाभाई पटेल से है। राधनपुर से कांग्रेस के अल्पेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी के लविंगजी ठाकोर से है। वहीं वडगाम सीट से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी का मुकाबला बीजेपी के विजय चक्रवर्ती से है।
आपको बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं। इससे पहले प्रथम चरण में 89 सीटों पर मतदान हुआ था। गुजरात चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। गुजरात के साथ-साथ इसी दिन हिमाचल प्रदेश के भी चुनावी नतीजे आएंगे।