ख़बर बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

पाकिस्तानी हैकर ने सीएम ऑफिस की वेबसाइट की हैक, दी यह चेतावनी

रायपुर : पाकिस्तान के साइबर हमलावरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया। वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर सरकारी सूचनाओं की जगह हमलावर फैजल अफजल ने चुनौती देते हुए लिख दिया कि हर दिन कोई न कोई हैक होता है। आज आपका दिन है, हमें भूलना मत। अपनी सिक्योरिटी की खामियों को दूर करो। साथ ही चेतावनी दी कि यदि वेबसाइट को सुरक्षित नहीं की गई तो आगे कुछ भी हो सकता है। 

हैक होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री की तकनीकी टीम हरकत में आ गई। इसकी जानकारी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को दी गई। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद एनआईसी की टीम वेबसाइट का डाटा सुरक्षित करने में कामयाब हो पाई। फिलहाल वेबसाइट को बंद कर दिया गया है।

एनआईसी के अधिकारी देवनाथ ने बताया कि हैकर ने इसके मुख्य पेज को नुकसान पहुंचाया था। वेबसाइट को कैसे नुकसान पहुंचाया गया, इसकी सुरक्षा तोडऩे वाला कौन और कहां का है? इसकी पता की जा रही है। वेबसाइट को ठीक करने के बाद जल्दी ही शुरू किया जाएगा।

बीते दिनों सरकारी वेबसाइटों पर पाकिस्तानी हैकरों का हमला बढ़ा है। राज्य पुलिस, जनसंपर्क, राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान, लोक निर्माण विभाग जैसे कई विभागों-संस्थानों की साइट को हैकरों ने नुकसान पहुंचाया है। साइबर हमलों की वजह से सेवाएं बाधित भी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *