बीजिंग : स्टंट करने का भूत किसी पर इस कदर सवार हो सकता है कि वह अपनी जान की भी परवाह नहीं करता है। चीन के इस शख्स को देखकर यही कहा जा सकता है। 26 वर्षीय वू योंगनिंग जो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पोस्ट करता था। इसी तरह के एक वायरल वीडियो बनाने के चक्कर में वह चीन के हुनान प्रांत की राजधानी चांगशा में स्थित हुआयुआन इंटरनेशनल सेंटर के सबसे ऊंची 62वीं मंजिल पर पहुंच गया। यहां पर वह किनारे लटककर लाइव वीडियो के जरिए अपना स्टंट रिकॉर्ड कर रहा था। इसी दौरान उसकी पकड़ ढीली पड़ गई और वहां से गिर कर उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक वू खुद को चीन का पहला रुफटॉपर कहता था। बताया जाता है कि कथित गगनचुंबी इमारत के 62वीं मंजिल से खतरनाक वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था जहां से गिरकर उसकी मौत हो गई। उसकी खौफनाक मौत के इस मंजर का वीडियो अब तक लगभग 15 मिलियन लोग देख चुके हैं। उसके फैन्स के मुताबिक 8 नवंबर से ही वू का सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई भी अपडेट नहीं था तब से ही उनलोगों ने उसके मौत की अटकलें लगा ली थी। आखिर वू की गर्लफ्रेंड और परिवार ने उसके मौत की पुष्टि कर दी।
जानकारी के मुताबिक वह अपनी अगली वायरल वीडियो बनान के लिए वहां से स्टंट कर रहा था। नीचे की मंजिल पर खिड़की साफ करने वाले ने एक शख्स ने उसके गिरने की पुष्टि की। स्थानीय अधिकारियों ने जांच के दौरान इसे एक हादसा करार दिया है। पुलिस के अनुसार, वू 45 फीट की उंचाई से नीचे गिरा जिससे तत्काल ही उसकी मौत हो गई।
चाइनीज सुपरमैन की मौत के बारे में प्रेमिका जी जी ने सोशल मीडिया पर बताया। वू ‘रूफटॉपिंग चैलेंज’ (इमारत के ऊपर चढ़ने वाली प्रतियोगिता) में हिस्सा लेकर 1 लाख युआन हासिल करना चाहता था। ऐसा कर वह प्रेमिका को प्रपोज करना चाहता था। रोमांच के चक्कर में गई वू की जान के बाद उसके रिश्तेदारों का कहना है कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। वह रुपयों से उनका इलाज कराना चाहता था। साथ ही उसे शादी के लिए भी रुपए चाहिए थे। वू सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने स्टंट्स के तकरीबन 300 वीडियो पोस्ट कर चुका था।