नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, अब रेल यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। भारतीय रेलवे राजधानी, शताब्दी, तेजस और गतिमान जैसी प्रमुख ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन के समय के बारे में एसएमएस एलर्ट की सुविधा देगी। यह सुविधा ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचन से एक घंटे पहले तक एसएमएस से मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिसंबर से 102 विशेष ट्रेनों में यह एसएमएस सुविधा शुरू की गई थी। लेकिन सात दिसंबर से 46 राजधानी, 52 शताब्दी और दो -दो गतिमान व तेजस ट्रेनों यह सुविधा शुरू की गई है।
रेलवे के अनुसार इस सुविधा से प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के इंतजार में इकट्ठी होने वाली भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। यह सुविधा अगर सफल रही तो बाद में बाकी ट्रेनों के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस सुविधा के लिए पैसेंजर्स से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
जिन ट्रेनों में अभी यह सुविधा शुरू हुई उनके यात्रियों को रिजर्वेशन के दौरान अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर ट्रेन के आगमन की जानकारी प्रस्थान से एक घंटे पूर्व ही मिल जाएगी।