स्पोर्ट्स

गेल ने खेली ऐसी पारी देखती रह गई दुनिया सारी, मैदान पर रच डाला यह इतिहास 

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल जब अपने रंग में आते हैं तो दुनिया का बड़े से बड़ा मैदान भी उनके लिए छोटा लगने लगता है। गेल ने एक बार फिर से मैदान पर अपना दमदार खेल दिखाते हुए सिर्फ 51 गेंदों पर 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर विरोधियों के होश उड़ा दिए। गेल ने ये पारी शुक्रवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ खेली। इस पारी के दौरान गेल टी-20 में 800 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए।

बीपीएल में खुलना टाइटंस के लिए खेलते हुए गेल ने ये धमाकेदारी पारी खेली। इस पारी में इस धुरंधर बल्लेबाज ने 14 बार गेंद को हवाई रास्ते से बाउंड्री के पार पहुंचाया तो 6 चौके भी जमाए। गेल ने नाबाद 126 रन की पारी तो खेली ही साथ ही साथ अपनी टीम को एलिमिनेटर मैच में 8 विकेट से जीत भी दिलाई। टी-20 क्रिकेट में गेल का 19वां शतक भी रहा।

इस मैच में गेल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इस मैच में लगाया गया 13वां छक्का उनके करियर का 800वां छक्का था।गेल के नाम अब 318 टी-20 मैचों में 801 छक्के हैं। जिनमें से 103 छक्के उन्होंने इंटरनेशल टी-20 में लगाए हैं। गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कीरेन पोलार्ड 506 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं, तीसरे पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (408 छक्के) हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (351) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (314) का नंबर आता है।

क्रिस गेल ने खुलना टाइटंस के खिलाफ नाबाद 126 रनों की पारी खेली जो कि टी20 नॉक आउट-प्लेऑफ की सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा गेल के नाम बीपीएल की सबसे बड़ी पारी खेलना का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शब्बीर रहमान के नाम था जिन्होंने 122 रन बनाए थे। क्रिस गेल आइपीएल, बीपीएल और सीपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। गेल ने तीनों लीग में सर्वाधिक रनों की पारी खेली। गेल ने आईपीएल में 175*, बीपीएल में 126* और सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) में 122* रनों की पारी खेली हुई है।

क्रिस गेल ने अपने टी20 करियर में 14वीं बार एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज एक पारी में 10 छक्के दो से ज्यादा बार नहीं लगा सका है। दसुन शनाका, ब्रेंडन मैक्कुलम और एविन लुईस ने एक पारी में 10 छक्के लगाने का काम दो-दो बार किया है, तो वहीं एक पारी में एक बार ऐसा करने वाले 29 खिलाड़ी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *