नई दिल्ली : नेहरू गांधी परिवार पर परोक्ष निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जाने के बरसों बाद तक राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मिटाने के प्रयास किए जाते रहे, लेकिन जिस ‘परिवार’ के लिए ये सब किया गया, उस परिवार से कहीं ज्यादा लोग आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर सारी मर्यादा लांघ गए पीएम मोदी को अपशब्द कहे।
मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘अंबेडकर जी की सबसे बड़ी ख्वाहिश को साकार किया जवाहर लाल नेहरू ने. इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बात कहीं, जबकि अंबेडकर जी की याद में एक इमातर का उद्घाटन हो रहा है यहां। मुझे लगता है ये आदमी बहुत ‘नीच’ किस्म का है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर ऐसी गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादास्पद बयान इस कदर तूल पकड़ा कि उन्हें महज कुछ ही घंटों बाद माफी मांगनी पड़ी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से हिदायत के कुछ मिनट बाद ही मणिशंकर अय्यर मीडिया के सामने आए और अपने कहे पर माफी मांग ली। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हां हमने पीएम के खिलाफ विवादास्पद शब्द का इस्तेमाल किया है लेकिन मोदी उसका दूसरा मायना निकाल रहे हैं।
दरअसल, नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के पहले चरण के चुनाव प्रचार खत्म होन से पहले सूरत की रैली में मणिशंकर अय्यर के बयान को पूरे गुजरात का अपमान करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से मणिशंकर अय्यर ने गुजरात का अपमान किया है उसका बदला गुजरात की जनता उसके खिलाफ वोट देकर लेगी।
उधर, मोदी की रैली खत्म होते ही मीडिया के सामने आए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मणिशंकर अय्यर के बयान को अशोभनीय और राहुल गांधी के इशारे पर दिया जानेवाला बयान करार दिया। कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी पर दिए मणिशंकर अय्यर के बयान को दरबारी सोच वाला बयान करार दिया है। उन्होंन कहा कि मोदी अंतर्राष्टीय नेता हैं।
कांग्रेस की तरफ से यह कहा गया है कि एडवाइजरी जारी की जाएगी ताकि कोई भी पार्टी नेता ऐसे शब्दों का इस्तेमाल ना करें। उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा मंजूर नहीं है।
लगातार मणिशंकर अय्यर के बयान को तूल पकड़ता देख राहुल गांधी ने ट्वीट किया। राहुल ने ट्वीटर पर मणिशंकर अय्यर के बयान को गलत बताया। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस और वे दोनों ही इस बात की उम्मीद करते हैं कि मणिशंकर अय्यर को जो बातें उन्होंने कही है उसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राहुल ने आगे लिखा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी लगातार कांग्रेस पार्टी के ऊपर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर हमला करते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की एक अलग संस्कृति रही है।