नई दिल्ली : सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘कालाकांडी’ के ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के साथ होती है, और डॉक्टर उन्हें बताता है कि वे पेट के कैंसर से पीड़ित हैं। सैफ अली खान स्तब्ध रह जाते हैं, और उनकी जिंदगी जीने का अंदाज ही बदल जाता है। ‘कालाकांडी’ का ट्रेलर देखकर यह बात साफ हो जाती है कि फिल्म डार्क कॉमेडी है।
फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाले 6 किरदारों की है जोकि आपको शहर के डार्क, उपेक्षित समाज से रुबरु करवाएंगे। अक्षत वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी। अक्षत इससे पहले डेल्ही बेली लिख चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता हैं कि सैफ एक डॉक्टर के साथ बैठे हैं और वो उन्हें बताता है कि उन्हें पेट का कैंसर हो गया है। इसके बाद डॉक्टर सलाह देता है कि अब अपनी जिंदगी खुलकर जियो।
सैफ को खुश करती है डॉक्टर की यह बात की जो कुछ आपको खुश करता है उसे करो। इसके बाद कहानी में दीपक डोबरियाल और विजय राज की एंट्री होती है जिन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का लालच होता है। इसके बाद शोभिता धुलिपाला और कुणाल रॉय कपूर का प्यार और अक्षय ओबरॉय का लस्ट देखने को मिलता है। ट्रेलर आपको कहीं-कही पर डेल्ही बेली की याद दिलाएगा। शुरुआत के 20 सेकेंड से ही ट्रेलर आपको इसे आखिरी तक देखने के लिए बांधे रखेगा।
सेक्स वर्कर के साथ बातचीत से लेकर इमरान हाशमी की किस को लेकर बातचीत तक ट्रेलर एक एडवेंचर ट्रिप पर आपको ले जाएगा। सैफ का अजीब हेयरस्टाइल और पीले फर वाला लुक आपके मन में फिल्म के प्रति जिज्ञासा पैदा करता है। इससे पहले फिल्म को लेकर रंगून स्टार ने कहा था- मैं सच में इसे अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक मानता हूं और मैं इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा हूं। इससे पहले सर्टिफिकेट के लिए फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था जिसने इसपर 70 से ज्यादा कट्स लगाने का निर्देश दिया था।
बता दें कि इस फिल्म विजय राज ने भी काम किया है। लंबे समय से उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए यह अच्छी खबर होगी। इसके अलावा दीपक डोबरियाल अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आएंगे। ट्रेलर में A कंटेट प्रचुर मात्रा में है। इससे यह फिल्म सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट पाने तक सुर्खियों में रह सकती है। यह फिल्म 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी।