ख़बर बिहार राज्य की खबरें

पटना के इस महिला कॉलेज में बैन हुआ जीन्स, वजह जान कर चौंक जायेंगे आप

पटना : पटना के मगध महिला कॉलेज में लड़कियों को जीन्स पहनने पर कॉलेज प्रशासन ने रोक लगा दी है। यही नहीं, जीन्स के अलावा लड़कियां अब पटियाला सूट पहनकर भी कॉलेज नहीं आ सकती है। कॉलेज प्रशासन ने जनवरी 2018 से नया ड्रेस कोड लागू किया है, जिसके तहत जीन्स, पटियाला सूट यहां तक की क्लास रूम के अन्दर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी बैन लगाया गया है।

बिहार की राजधानी पटना के मगध महिला कॉलेज प्रशासन ने कॉलेस परिसर में जींस पहनकर आने पर रोक लगा दी है। साथ ही क्लास रूम में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। अजीब बात ये है कि कॉलेज प्रशासन जींस के साथ-साथ पटियाला सूट पहनकर आने पर भी रोक लगाई है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कॉलेज में जनवरी 2018 से नया ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। मगध महिल कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा का कहना है कि, समाजिक असमानता को देखते हुए हमने सभी लड़कियों से अनुरोध किया है कि एक ड्रेस कोड में आएं।

कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मुस्लिम लड़कियां जींस नहीं पहनती इसलिए उनपर कभी आपत्ति नहीं की गई है लेकिन हिंदू लड़कियां जैसे कपड़े पहनती हैं, वे असहज करने वाले हैं। हमारे कैंपस में मोबाइल फ्री जोन है जहां पर मोबाइल इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन क्सास रूम में नहीं। हमारा कॉलेज कोई आधुनिक कॉलेज नहीं है जो इस तरह की आधुनिकता स्वीकार करे। हमे पारंपरिक तरीकों से सोचते हैं। हम अभी आधुनिकता से मिलो दूर हैं। हमें अभी वहीं 50 साल लगेंगे वहां पहुंचने में।

प्रिंसिपल शशि शर्मा का कहना है कि, ये फैसला स्टूडेंट्स से बातचीत कर लिया गया है। हमने यह ड्रेस कोड सामाजिक असमानता को देखते हुए लागू किया है। इस नए नियम से स्टूडेंट्स में एक समानता का भाव आएगा। वहीं, जहां तक मोबाइल का संबंध है तो इसके लिए मोबाइल फ्री जोन बना हुआ है, जहां जाकर लड़कियां बात कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *