नई दिल्ली : गुजरात में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। पीएम मोदी और राहुल गाँधी लगातार रैलियां कर रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चार चुनावी रैलियां की जिसमें तीन सौराष्ट्र में और एक दक्षिण गुजरात में थी।
दक्षिण गुजरात के नवसारी में रैली के दौरान पास की मस्जिद से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अजान’ की आवाज सुनाई दी तो पीएम मोदी ने करीब दो मिनट के लिए अपना भाषण रोका दिया। इस दौरान रैली में आये सभी लोग पीएम मोदी को देखते ही रह गयें, कुछ लोगों को पीएम के भाषण रोकने की बात तुरंत समझ में आ गई तो कुछ लोग थोड़ी देर बाद समझे कि पीएम ने भाषण क्यों रोका था।
दरअसल जब पीएम मोदी अपना भाषण दे रहे थे तब पास ही एक मस्जिद में आजन होने लगी। अजान की आवाज सुनकर मोदी कुछ देर के लिए रुक गए और अजान पूरी होने के बाद अपना संबोधन आगे बढ़ाया।
यह पहली बार नहीं है जब पीएम ने अजान की आवाज सुनकर अपना संबोधन बीच में रोका हो। इससे पहले 2016 में भी पश्चिम बंगाल में ऐसा हुआ था। पीएम उस समय खड़कपुर में रैली को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी अपने रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला किये। राहुल की ओर से जीएसटी की आलोचना करने पर मोदी ने कहा कि हाल में एक ‘‘अर्थशास्त्री’’ उभरे हैं जो जीएसटी की दर 18 फीसदी पर सीमित करने का सुझाव देकर ‘‘ग्रैंड स्टूपिड थॉट’’ (जीएसटी) यानी ‘बेहद बकवास विचार’ जाहिर कर रहे हैं। मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक में अड़ंगा लगाया।
पीएम मोदी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार देने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया और कहा कि देश लूटने वाले सिर्फ डकैतों के बारे में ही सोच सकते हैं।