करीब एक पखवाड़ा होने को आया, लेकिन तेज बारिश नहीं हुई। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। सावन के महीने में भी तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा चल रहा है। रविवार को भी अधिकतम पारा 29.5 रिकॉर्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान भी 22.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा।
मौसम विभाग का कहना है आसपास कोई सिस्टम नहीं बनने से बारिश नहीं हो रही। विभाग ने 8 अगस्त के बाद बारिश का दूसरा दौर शुरू होने की बात कही। शहर में 1 जून से अब तक 379.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि इस समय तक 462.8 मिमी बारिश हो जाना चाहिए थी। इधर, बारिश न होने से लोगों को चिंता सताने लगी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान से प्रार्थना और टोटके किए जा रहे।