वाशिंगटन : अमेरिका में रह रहे विदेशी नागरिकों खासकर भारतीयों के लिए यह बहुत बड़ी राहत की खबर है। ट्रंप प्रशासन की ओर से कहा गया है कि उस प्रस्ताव को हटा दिया गया है जिसके चलते अमेरिका में बसे करीब 7.5 लाख भारतीयों की मुसीबतें बढ़ सकती थी और उन्हें अमेरिका छोड़ने को मजबूर होना पड़ सकता था। ट्रंप प्रशासन ने ऐसे किसी प्रस्ताव से साफ इनकार किया है जो एच-1बी वीजाधारकों को अधिकतम छह साल बाद ग्रीन कार्ड के लिए इंतजार कर रहे लोगों को अमेरिका छोड़ने पर मजबूर होना पड़े।
विदेशी लोगों के लिए एच1बी वीजा को देखने वाली एजेंसी यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) के चीफ ऑफ मीडिया रिलेशंस जॉनाथन ने बताया- “यूएसआईसीएस की तरफ से एसी-21 की धारा 104 (सी) जो विदेशी नागरिक को एच1बी वीजा पर छह साल से ज्यादा रहने की इजाजत देता है उसमें किसी तरह के बदलाव पर विचार नहीं किया जा रहा है। अगर ऐसा था तो भी फिर भी इस बदलाव के बाद एच1बी वीजाधारकों को अमेरिका छोड़ने पर मजबूत नहीं पड़ता क्योंकि नियोक्ता की तरफ से एसी21 की धारा 106 (ए)-(बी) के तहत एक साल बढ़ाने का अनुरोध कर सकता है। “
अमेरिकी प्रशासन की तरफ ये घोषणा में कहा गया कि, अमेरिका में रह रहे ए1बी वीजाधारक जो ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए बड़ी राहत बनकर आयी है। अगर वीज़ा कार्यक्रम के तहत उनके वीजा बढ़ाने का प्रस्ताव स्वीकार हो जाता तो वहां से लाखों लोगों को बाहर होने पर मजबूर होना पड़ता।