breaking news तकनीक

6GB RAM के साथ लांच हुआ Vivo V9 स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और खूबियां

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी वीवो ने Vivo V9 स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट बाजार में लांच कर दिया है. इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट पहले ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. 6 जीबी रैम वाले नये वेरिएंट के कुछ और फीचर्स जोड़े गये हैं, जिसमें कैमरा और प्रोसेसर शामिल है.

 

इससे पहले भारतीय मार्केट में Vivo V9 Youth नाम से दूसरा वेरिएंट पेश किया था. इस मॉडल के भी स्पेसिफिकेशन में बहुत बड़ा बदलाव नहीं था.

Vivo V9 (6 GB RAM) के फीचर्स

 

  • 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले19:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो

 

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर

 

  • एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सपोर्ट

 

  • 6 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 256 जीबी तक एक्सपैंडेबल

 

  • 13+2 मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा

 

  • 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

 

  • 3260 एमएएच की बैटरी क्षमता

 

  • कनेक्टिविटी : 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

 

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस वीवो वी9 स्मर्टफोन में 6GB रैम के अलावा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत लगभग 20,000 रुपये है.

 

कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरिएंट्स में लांच किया है, जिसमें ब्लैक और रेड शेड शामिल हैं. फिलहाल इस नये वेरिएंट को इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया गया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लांच किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *