breaking news देश राजनीति राज्य की खबरें

PM मोदी ने किया द्वारका पुल का शिलान्यास, बाेले GST में बदलाव से 15 दिन पहले आई दिवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर शनिवार सुबह जामनगर पहुंचे। एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने उनकी अगवानी की। इसके बाद पीएम मोदी ने द्वारका पहुंच कर द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन किए। द्वारकाधीश मंदिर से निकलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ओखा- बेट द्वारका पुल का श‍ि‍लान्यास किया। अपने गृह राज्य में प्रवास के दौरान वह और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे।

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि लोग कह रहे हैं कि देश में 15 दिन पहले दिवाली आ गई है। पूरे देश में दिवाली का माहौल बन गया जब हमने जीएसटी पर फिर से विचार किया। हम नहीं चाहते कि देश का व्यापारी वर्ग रेड टेपिज्म, फाइलों में फंस जाए,  बाबूगिरी में फंस जाए। ऐसे में तीन महीने में जो जानकारी आई, हमने उसके बाद जीएसटी बदलाव किए। सिम्पल टैक्स को और सिंपल किया है। पहले भी कहा था कि एक बार जीएसटी लागू करने के बाद 3 महीने उसका अध्ययन करेंगे। जहां कहीं कमी होगी उसे दूर किया जाएगा। 3 महीने में जो भी जानकारी आई उसके आधार पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अहम फैसले लिए।

PM मोदी ने कहा पहले मैं जब यहां आता था तो यहां टूरिज्म की अपार संभावनाएं देखता था। आप तो जानते हैं कि भूतकाल में भारत सरकार का गुजरात के प्रति कैसा प्यार था। लेकिन भारत सरकार की ओर से उस समय सहयोग नहीं मिलता था। रात को आवागमन में दिक्कत आती थी। पानी के मार्ग से ही आना जाना होता था। अस्पताल जाने में दिक्कत होती थी। ऐसे में ऐसी व्यवस्था जो देशभर से आने वाले लोगों के लिए मददगार साबित हो। यह पुल हजारों साल पुराने रिश्तों को जोड़ेगा। यह ब्रिज सांस्कृतिक कड़ी को जोड़ने का माध्यम है। ओखा और बेत द्वारका के बीच पुल का शिलान्यास करने पहुंचे PM मोदी ने कहा आज द्वारका नगरी में जिस काम का आरंभ हो रहा है। यह सिर्फ ब्रि‍ज नहीं है, ईंट पत्थर से बनने वाली स्ट्रक्चरल व्यवस्था नहीं है। यह सांस्कृतिक इतिहास का सबूत है। ओखा-बेट द्वारका पुल की आधारशिला रखने पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।  द्वारका में राष्ट्रीय राजमार्ग-51 पर बनने वाले इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है।

पीएम मोदी ने द्वारका पहुंच कर द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन किए। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी लोगों से भी मिले। द्वारकाधीश मंदिर से निकलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला अचानक रुक गया। इसके बाद मोदी खुद गाड़ी से निकले और एक बुजुर्ग से मिले। बुजुर्ग ने बताया कि उनका नाम हरि‍भाई है और वह पुराने आरएसएस कार्यकर्ता रहे हैं। हाल ही मैं उनकी पत्नी की मौत हो गई है और इस बात की जानकारी पीएम मोदी को थी। पीएम मोदी ने उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी उनके पुराने दोस्त हैं और बीजेपी की स्थापना समारोह में भी शामिल हुए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *