तकनीक

4 जीबी रैम और बेजल लेस डिस्प्ले जैसे फीचरों के साथ इसी सप्ताह भारत आयेगा ये स्मार्टफोन 

oppo mobile

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि जनवरी में ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन ए83 भारत में लॉन्च होगा। अब स्वयं ओप्पो इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी दी है कि कंपनी इस हफ्ते ए83 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है।

माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद उसी दिन से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। सूत्रों का कहना है कि इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है। यह फोन कंपनी के एफ5 स्मार्टफोन की ही तरह एआई ब्यूटीफिकेशन्स तकनीक से लैस है, जो फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार मानी जाती है। इसमें आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन में चार जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें मेमोरी कार्ड सपोर्ट है और 128 जीबी तक इसे एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 3,090 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *