दुनिया

35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में भारतीय मूल के डॉक्टर ने कराई डिलीवरी

doctor has helped a mother give birth to a baby boy on board

छुट्टी पर चल रहे भारतीय मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर ने जमीन से 35 हजार फीट पर उड़ रहे विमान में एक महिला की डिलीवरी कराने में सफलता हासिल की है। पूरी तरह से स्वस्थ बच्चे के जन्म के बाद सभी यात्रियों ने जश्न मनाया। यह विमान पेरिस से न्यूयॉर्क के लिए जा रहा था। दरअसल एयर फ्रांस फ्लाइट में जैसे ही सूचना दी गई कि एक 41 वर्षीय महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई है और अगर कोई डॉक्टर हो तो मदद करे।

इस पर क्लीवलैंड क्लिनिक के ग्लिकमैन यूरोलॉजिकल एंड किडनी इंस्टीट्यूट के 27 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर सेज हेमल ने तुरंत इसकी जिम्मेदारी ले ली। जांच में पता चला कि डिलीवरी में ज्यादा समय नहीं बचा है जबकि सबसे करीबी हवाई अड्डा दो घंटे की दूरी पर था। इसके बाद पूरी सावधानी बरतते हुए हेमल ने एक फ्रांसीसी पीडियाट्रिसियन (बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ स्टेफेनी ओर्टोलैन के साथ मिलकर 30 मिनट में यह डिलीवरी कराई। बच्चे का नाम जेक रखा गया है।

इस पूरे मामले में बेटे को जन्म देने वाली महिला ने कहा कि डॉ सिज ने वो सब कुछ किया जो एक नर्स और मिडवाईफ कर करती हैं। इसके लिए उनका बहुत बहुत शुक्रिया।

यह घटना 17 दिसंबर की है। नई दिल्ली से पेरिस पहुंचे हेमल पेरिस से न्यूयॉर्क जा रहे थे और वहां से उन्हें क्लीवलैंड जाना था। यूरोलॉजी क्षेत्र में ही प्रैक्टिस करने के कारण हेमल अपने मेडिकल स्कूल में अब तक सात बच्चों का जन्म करा चुके हैं। हालांकि किसी विमान में कोई बच्चा पैदा करने का उनका यह पहला अनुभव था। हेमल की इस कामयाबी पर एयर फ्रांस ने उन्हें एक ट्रैवेल वाउचर देने के साथ शैंपेन की एक बॉटल भी भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *