बिहार

3 साल पहले गायब हुए युवक को Facebook ने ऐसे ढूंढ निकाला की चकित रह गए घर वाले…

पटना : जिसकी तलाश में घर वाले पिछले 3 सालों से दर दर भटक रहे थे उसे Facebook में मिला दिया। जिसके बाद उनके परिवार वालों ने सोशल मीडिया को धन्यवाद करते हुए कहा कि कुछ लोगों की वजह से यह बदनाम होते जा रहा है लेकिन आज हमारे लिए यह काफी कारगर साबित हुआ और पिछले 3 सालों से भटक रहे हमारे बच्चे को हम तक पहुंचा दिया। आपको बताते चलें कि आज से 3 साल पहले उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक नवरात्रि के मेले में अचानक गायब हो गया था जिसके बाद उसके परिजन उसकी खोज में दिन-रात भटकते रहे लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। फिर उस की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा निराश होकर घर लौट गए। काफी दिनों बाद Facebook पर एक तस्वीर पोस्ट हुई जिसमें उसकी तस्वीर को शेयर करने की बात बताई जा रही थी। जिसे देख हम परिवार वाले चौक गए और अभिलंब उनसे संपर्क किया जब तक हम वहां पहुंचने की कोशिश करते तब तक समाजसेवी लोग उसे लेकर हमारे घर तक पहुंच गए।

 

मिली जानकारी के अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया में मेला देखने परिवार के साथ गए शिवबजन अचानक गायब हो गए थे। जिसके बाद उनके परिजन उसे खोजते रहे लेकिन Facebook में उन लोगों को मिला दिया। यूपी के देवरिया जिले के रावतसर गांव के रहने वाले एक परिवार के जवान बेटे की इस गायब होने का मामला नजदीकी थाना में दर्ज कराया गया। जो वर्ष 2014 में नवरात्रि मेला के दौरान गायब हो गया था। मानसिक रुप से विक्षिप्त होने के कारण परिवार वाले कुछ दिनो तक शिवबदन को ढुंढने के लिए हरसंभव कोशिश की हर इलाके तक पहुंचे मगर शिवबदन के नहीं मिलने से निराश लौट गये। लेकिन 3 साल बाद मशहूर बाल्मीकि नगर के डी आनंद को शिव बदन भटकते हुए मिला जिसके बाद उन्होने उसकी तस्वीर को उसने फेसबुक पर लगाकर उसने लोगों से शेयर करने का आह्वान किया और आनन्द की यह पहल सार्थक साबित हुई तथा शिवबदन के परिवार तक यह संदेश पहुंचा और वह अपने परिवार वालो के पास चला गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *