breaking news ख़बर

29 अगस्त को आगरा में अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं, भाजपा विधायक करेंगे आयोजन

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं का आयोजन आगरा में भी होगा। 29 अगस्त को वैसे तो उनके पैतृक गांव बटेश्वर में स्वर्गीय अटल बिहारी के परिवारीजन तेरहवीं का आयोजन करेंगे लेकिन आगरा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग अलग आयोजन करेंगे।

आगरा उत्तर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने उनके निधन पर शोक में सिर का मुंडन भी कराया था। विधायक जगन प्रसाद गर्ग का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी उनके राजनीतिक पिता थे। आज वे जो कुछ भी हैं, सब अटल बिहारी वाजपेयी का मार्गदर्शन है। इसी कारण वे अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में दिल्ली जाकर शामिल हुए।

जगन प्रसाद गर्ग 29 अगस्त को आगरा में अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं भी कराएंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मदिया कटरा रोड पर होटल वैभव पैलेस में तेरहवीं का आयोजन 29 अगस्त को किया जाएगा। इस त्रयोदशी संस्कार की पूरी क्रियाएं आगरा उत्तर विधानसभा से विधायक जगन प्रसाद गर्ग पूरी करेंगे। इसके लिए आमंत्रण पत्र भी बंटना शुरू हो गए हैं।

भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने पुत्र की हैसियत से अटल जी के देहांत के बाद मुंडन कराया था। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी उनके राजनीतिक पिता थे। आज वह जो कुछ भी हैं, सब अटल बिहारी वाजपेयी का मार्गदर्शन है। उन्होंने पुत्र का कर्तव्य निभाते हुए अपने बाल राजनीतिक पिता यानी अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कर दिए हैं। अंत्येष्टि के तत्काल बाद मुंडन संस्कार कराया और अब पुत्र का कर्तव्य निभाते हुए तेरहवीं संस्कार कराने जा रहे हैं।

विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने बताया कि 29 अगस्त को आगरा के होटल वैभव पैलेस, मदिया कटरा में अटल बिहारी वाजपेयी का त्रयोदशी संस्कार किया जाएगा। इसमें सबसे पहले 25 ब्राह्मणों को भोजन कराया जाएगा। फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को भोजन कराएंगे। इसके लिए आमंत्रण पत्र छप गए हैं, इनका अब तो वितरण भी शुरू हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *