मनोरंजन

26 को आएगी ‘भारत कुमार’ की पैडमैन: बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही फिल्म से लेंगे टक्कर

अरणांचलम मुरगननाथम के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और उनके साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर है। फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी। अक्षय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है। अक्षय ने फिल्म की शूटिंग 37 दिनों में ही खत्म दी है। आर बाल्की ने ‘चीनी कम’, ‘पा’, ‘शमिताभ’, ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।

अरणांचलम कोयमंबटूर के निवासी हैं। उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद की थी। ट्विंकल खन्ना ने ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरणांचलम मुरगननाथम की कहानी बताई गई है। यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है।

पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 13 अप्रैल 2018 था, लेकिन अब इसे गणतंत्र दिवस पर ही रिलीज किया जा रहा है। इसी शूटिंग इंदौर, दिल्ली और बनारस में हुई है। फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था- ‘इस फिल्म का आइडिया ट्विंकल ने दिया था। मेरे अंदर इस फिल्म के लिए मोटिवेशन मेरे घर की महिलाओं से आया। ट्विंकल महिलाओं से जुड़ी हर समस्या के बारे में मुझसे बात करती हैं। भारत में आज भी 91% महिलाएं पैड की इस्तेमाल नहीं करती हैं, क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं। इसकी समस्या टॉयलेट से भी ज्यादा गंभीर है।’

फिल्म का बजट 35-40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बीच में ऐसी खबरें आ रही थी कि प्रोडक्शन हाउस पैसों की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन ये बातें महज अफवाह थी। आपको बता दें कि अक्षय कुमार-रजनीकांत स्टारर ‘2.0’, 25 जनवरी को रिलीज होगी। पूरा जनवरी अक्षय के नाम ही होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *