चतरा पुलिस ने 18 एकड़ अवैध अफीम की खेती की नष्ट, विशेष अभियान में बड़ी कार्रवाई
चतरा। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार चतरा पुलिस द्वारा जिले में अवैध अफीम की खेती के उन्मूलन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आज कुल लगभग 18 एकड़ वन भूमि में की जा रही अवैध अफीम की खेती को शुरुआती अवस्था में ही नष्ट किया गया।
अभियान के क्रम में लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकुलिया में करीब 13 एकड़, वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरखेता में 2 एकड़ तथा राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केंदुआ सहोर में 3 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया।
पुलिस ने बताया कि अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
चतरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अवैध अफीम की खेती न करें और यदि कहीं भी ऐसी गैर-कानूनी गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित कर सहयोग करें, ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।




