सिमडेगा जिले के महात्मा गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक गांधी मेला की बंदोबस्ती की नीलामी नगर परिषद सभागार में सफलतापूर्वक पूरी की गई। इस नीलामी प्रक्रिया में कुल तीन ठेकेदारों ने भाग लिया।
बोली के दौरान मोहम्मद शकीर ने सर्वाधिक 52 लाख 61 हजार 500 रुपये की बोली लगाकर गांधी मेला की बंदोबस्ती अपने नाम कर ली। नीलामी प्रक्रिया नगर परिषद एवं संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बंदोबस्ती मिलने के बाद ठेकेदार द्वारा मेले में दुकान आवंटन, साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था निर्धारित नियमों के तहत की जाएगी। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा मेले के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि गांधी मेला हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होता है, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं और यह मेला स्थानीय व्यापार एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र माना जाता है।


