चतरा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत
चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगड्डा घाटी में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना गंभीर था कि स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। टंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
मृतक की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी प्रभु साव के पुत्र सुरेंद्र कुमार, उम्र करीब 25 वर्ष, के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवज़े और सड़क सुरक्षा उपायों की मांग की है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।


