नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। कांग्रेस और राहुल गांधी की बढती लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने 2019 आम चुनावों के लिए नया प्लान बनाया है। बीजेपी उन 2 करोड़ वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी है जो साल 2000 में पैदा हुए थे। यह सभी लोग अगले साल पहली बार वोट डालेंगे। बीजेपी की सोशल मीडिया टीम इस प्लान में अहम रोल निभाएगी। इस कार्यक्रम को ऐप के जरिए चलाया जाएगा और अभियान का नाम ‘मिलैनियम वोटर कंपेन’ है। यह 18 जनवरी को लॉन्च होगा।
गौरतलब है कि, हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में कंग्रेस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। बीजेपी जीती जरुर है मगर उनकी चिंता जरुर बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी की लोकप्रियता भी बढ़ी है। ऐसे में बीजेपी युवाओं को लुभाने के लिए ‘मिलैनियम वोटर कंपेन’ को लॉन्च कर रही है।
बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी ने खुद कहा था कि सन 2000 में जो पैदा हुआ है वह 2018 का नया वोटर होगा, उसका सम्मान होना चाहिए। 2014 में युवाओं और महिलाओं ने खुलकर बीजेपी का समर्थन किया था। युवाओं ने पीएम मोदी की जीत में अहम भुमिका निभाई थी। 2014 लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादातर युवा मोदी के समर्थन में नजर आ रहे थे। बीजेपी 2019 में जो नया वोटर बनेगा उसे भी अपने साथ जोड़ने की मुहिम में अभी से जुट गई है।