2018 Fifa World Cup: यूट्यूब पर आया फैंस के लिए खास फीचर

तकनीक

नई दिल्ली  दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप का आगाज़ गुरुवार को हो गया। सभी बड़ी टेक कंपनियां भी फीफा के मौके को भुनाने की कोशिश में हैं। ऐपल, गूगल, एयरटेल जैसी कई कंपनियां फैंस के लिए फीफा स्पेशल ऑफर दे रहीं हैं। यूट्यूब ने भी फीफा फैंस के लिए एक नया फीचर अपने होमपेज पर दिया है।

 

यूट्यूब पर अब 2018 फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी विडियोज़ देखना बहुत आसान है। यूट्यूब खोलते ही होमपेज पर बांयीं तरफ यूट्यूब के लोगो में ही 2018 और फुटबॉल से जुड़ा ऐनिमेटेड विडियो दिखेगा। इस पर क्लिक करने से यूजर्स 2018 fifa world cup पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां यूजर्स को फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी विडियो मिलेंगी।

 

यूट्यूब ने होमपेज पर दिए इस फीचर के अलावा 2018 फीफा वर्ल्ड कप के पेज पर सबसे ऊपर दांयीं तरफ एक स्कोर कार्ड दिया गया है। जहां फीफा में चल रहे मैच का स्कोर मिलेगा और उस पर क्लिक करने से फीफा का ऑफिशल यूट्यूब पेज खुल जाएगा जहां फीफा टीवी में उस मैच को देखा जा सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *