virat kohli

2011 के बाद पहली बार भारतीय बल्लेबाज बना रैंकिंग में नंबर-1

breaking news स्पोर्ट्स

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दो अच्छी पारियां खेली। पहली पारी में उन्होंने शतक (149) जमाया तो दूसरी पारी में अर्धशतक (51) बनाया। इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है। विराट अब करियर बेस्ट 934 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा। 2011 के बाद पहली बार कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बना है। सात साल पहले सचिन तेंडुलकर नंबर-1 बल्लेबाज बने थे।

विराट साथ ही ऑल टाइम रेटिंग अंकों के मामले में भारत के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुनील गवास्कर  (916 अंक) को पीछे छोड़ दिया है। ऑल टाइम रेटिंग अंकों में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (961) पहले और स्टीव स्मिथ (947) दूसरे स्थान पर हैं। विराट अभी 14वें स्थान पर पहुंचे हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले विराट के 903 अंक थे। वे शीर्ष पर मौजूद स्मिथ (929) से 26 अंक पीछे थे। स्मिथ इस समय बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। जो रूट का तीसरा स्थान बना हुआ है। इस टेस्ट में नहीं खेले चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर कायम हैं। लोकेश राहुल एक स्थान गिरकर 19वें, अजिंक्या रहाणे तीन स्थान गिरकर 22वें, मुरली विजय एक स्थान गिरकर 25वें स्थान पर खिसक गए हैं। 

गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन पहले, कैगिसो रबाडा दूसरे और रवींद्र जडेजा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। अश्विन पांचवां स्थान कायम रखा है। शमी दो स्थान फिसलकर 19वें स्थान पर आ गए हैं। इशांत शर्मा का 26वां और उमेश यादव का 28वां स्थान बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *