टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे मैच में करियर का 31वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ ही विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं रिकी पोंटिंग फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले ही महीने श्रीलंका के खिलाफ पांचवे वनडे में रिकी पोंटिंग के 30 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेकिन विराट कोहली ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 31वां वनडे शतक जड़कर अपने 200वें वनडे मैच को यादकर बना दिया है।
ऑस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिग ने 375 वनडे की 365 पारियों में 30 शतक लगाए हैं, वहीं अगर विराट कोहली की बात की जाए तो वे पोंटिंग से लगभग आधी पारियों में ही 31 शतक जड़ कर उनसे आगे निकल गए हैं। अब वनडे में विराट कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है। विराट कोहली ने सिर्फ 200 वनडे की 192 पारियों में 31 शतक लगाए हैं। अगर इसी तरह विराट कोहली शतक लगाते रहे तो वे वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
2. विराट कोहली – 31
3. रिकी पोंटिंग – 30