breaking news तकनीक

17 JULY को itel ला रही है ड्युअल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 7,500 रुपए

3,000mAh की बैटरी के साथ फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करेगा ये फोन।

 चीनी मोबाइल कंपनी आईटेल मोबाइल (itel Mobile) भारत में ड्युअल रियर कैमरे वाला अपना पहला फोन 17 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इसमें एलईडी प्लैश के साथ सेल्फी कैमरा भी रहेगा, जो फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 7,500 रुपए रखी है।

 

फुल डिस्प्ले वाली होगी स्क्रीन : इस स्मार्टफोन में 5.6 इंच की 18:9 आस्पेक्ट डिस्प्ले वाली एचडी स्क्रीन रहेगी। इस मोबाइल में 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा होगा। फुल स्क्रीन वाला यह फोन काफी स्लिम भी होगा। फोन का कैमरा पोर्ट्रेट (Portrait) मोड, लो-लाइट (Lowlight) मोड, पानो (Pano) मोड के साथ-साथ फेस ब्यूटी (Face Beauty) फीचर को भी सपोर्ट करेगा। बेहद कम दाम में मिलने वाले इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी रहेगा। यह 3,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

 

भारत में तेजी से बढ़ रही है कंपनी की हिस्सेदारी : इसके पहले कंपनी ने इसी साल मार्च में ‘S42’ और ‘A44’ नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च किया था। S42 की कीमत 8,499 रुपये और A44 की कीमत 5,799 रखी गई थी। फाइनेंस ईयर 2016-17 में कंपनी ने 217 प्रतिशत की तेजी दर्ज की और इसके साथ ही इसकी मार्केट हिस्सेदारी तेजी से बढ़कर नौ प्रतिशत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *