नई दिल्ली- सरकार 14 नवंबर को भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) लांच करेगी। इसके माध्यम से 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस फंड का प्रबंधन आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड कर रहा है।
आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल एमएफ ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए यह न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 14 नवंबर को खुलेगा जबकि खुदरा निवेशक 15 से 17 नवंबर के बीच आवेदन कर सकेंगे। सभी श्रेणी के निवेशकों को तीन फीसद अग्रिम छूट दी जाएगी। ‘भारत 22’ ईटीएफ में 22 सरकारी बैंकों और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर शामिल हैं।
आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल एमएफ के मुताबिक निवेशकों के लिए ‘भारत 22’ ईटीएफ एक शानदार मौका है, जिसके माध्यम से अच्छी विकास की संभावनाओं वाली कंपनियों में निवेश किया जा सकता है।’ डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) के सचिव नीरज कुमार गुप्ता ने कहा, ‘छह कोर सेक्टस बेसिक मैटेरियल्स, एनर्जी, फाइनेंस, एफएमसीजी, इंडस्टियल और यूटिलिटीज के साथ यह ईटीएफ डायवर्सिफाइड निवेश है।
यह निवेश का अच्छा मौका है और इसमें निवेशकों के लिए बेहतर संभावनाएं हैं। हमें भरोसा है कि इस एनएफओ को निवेशकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’ नए ईटीएफ में ओएनजीसी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारतीय स्टेट बैंक, बीपीसीएल, कोल इंडिया और नाल्को शामिल हैं।
अन्य कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियर्स इंडिया, एनबीसीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, गेल, पीजीसीआइएल और एनएलसी इंडिया के नाम हैं। इसमें तीन सरकारी बैंकों एसबीआइ, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा को भी शामिल किया गया है। सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में तीन सीपीएसई ईटीएफ जारी करके 8,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। पहले फंड में 10 सरकारी कंपनियों को शामिल किया गया था।