हनीप्रीत की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फरमान सुना दिया। जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत को अंबाला जेल में भेजा जा रहा है।हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम ने शुक्रवार को पहले हनीप्रीत और डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना से आमने सामने बैठाकर पूछताछ कई घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद हनीप्रीत की पंचकुला की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां पुलिस की तरफ से रिमांड नहीं मांगे जाने पर, कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेजने का फरमान सुना दिया।
अब कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकारी उसे लेकर अंबाला जेल जाएंगे। इससे पहले तमाम सरकारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले स्पेशल कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद हनीप्रीत को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। जबकि उससे पहले भी वह 6 दिनों से पुलिस रिमांड पर थी। लेकिन पुलिस हनीप्रीत से कुछ खास नहीं उगलवा पाई है। सोमवार को उसका रिमांड अवधि समाप्त हो गई थी। इसके बाद मंगलवार की दोपहर बाद हनीप्रीत और सुखदीप कौर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। हनीप्रीत पेशी के दौरान पंचकूला कोर्ट में फूट-फूट कर रोई। उसने अदालत में हाथ जोड़कर जज साहब को कहा कि उसे जितना भी पता था वह सब सच सच पुलिस को बता चुकी है। इतना कहने के बाद हनीप्रीत रोने लगी। उनके वकील ने उनको संभाला और इसके बाद अदालत में जिरह तकरीबन 20 मिनट तक चली।
हरियाणा पुलिस ने अदालत से मांग करते हुए कहा कि उनको 9 दिन का पुलिस रिमांड चाहिए क्योंकि हनीप्रीत लगातार बरगला रही है। सवालों के जवाब नहीं दे रही है। कई सारी ऐसी चीजें हैं, जो पुलिस को रिकवर करनी है। जिसमें हनीप्रीत का मोबाइल SIM है। यह साजिश किस तरीके से रची गई। कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे। इन सब बातों का पता करना है। पुलिस की तरफ से उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि इसके अलावा हनीप्रीत को उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब में कई जगहों पर लेकर जाना है। कई जगह की पहचान करानी है। इसके लिए 9 दिन का रिमांड दिया जाए। पुलिस की दलील थी कि आरोपी हनीप्रीत के पास कई ऐसे तथ्य और जानकारियां हैं, जिन्हें पुलिस को हासिल करना है।
जिस पर कोर्ट ने हनीप्रीत और उसकी मददगार सुखदीप कौर को फिर से 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब आगे भी अपनी पूछताछ जारी रखेगी।बताया जा रहा है कि पंचकुला हिंसा के लिए डेढ़ करोड़ रुपए भेजने के मामले में एसआईटी को पुख्ता जानकारी मिल चुकी है। चमकौर सिंह के जरिए पंचकूला में डेढ़ करोड़ रुपए देने की बात सामने आई थी। सूत्रों के मुताबिक इस बात को पुख्ता करने के संकेत भी हनीप्रीत ने दिए हैं।